Savida karmchaari: यहाँ के संविदा कर्मियों को नहीं मिला दो माह का वेतन,ये है वजह

Savida Karmchaari हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायलॉजी विभाग में कांटेक्ट पर कार्यरत कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा। विभिन्न जगहों से करीब 20 कर्मचारी यहां काम कर रहे हैं और वेतन न मिलने के कारण आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार माइक्रोबायलॉजी विभाग में वर्तमान में तीन प्रोजक्ट चल रहे हैं। अलग-अलग प्रोजक्ट में किसी में तीन तो किसी में पांच से आठ संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं। केंद्र के इस प्रोजक्ट के लिए अलग से हर वित्तीय वर्ष में बजट आता है, लेकिन इस बार बजट नहीं आया है। तब से दो माह पूरे हो गए हैं और जून का महीना शुरू हो गया, लेकिन कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है।
Read more : Mumbai Weather News: बारिश में डूबी मायानगरी, समय से पहले पहुंचे मानसून ने मचाई तबाही
Savida Karmchaari प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कांट्रेक्ट रिन्यूवल समेत प्रोजेक्ट कितने समय में पूरा करना है यह सारे कार्य विभागीय हेड तय करता है। हालांकि वेतन संबंधी मामले में बात हुई है कर्मियों को जल्द वेतन मिल जाएगा।