"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – आज इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात, नौकरी-कारोबार में मिलेंगे तरक्की के अवसर
राशिफल (Aaj Ka Rashifal)

आज इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात, नौकरी-कारोबार में मिलेंगे तरक्की के अवसर

नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना ​राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। ज्योतिष के अनुसार सोमवार को इन राशियों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा रहेगी। इतना ही नही जातकों को धन-दौलत की प्राप्ति होगी। भगवान भोलेनाथ लोगों पर अपना आशीर्वाद बरसाएंगे। हर मनोकामना पूर्ण होगी।

आज इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात, नौकरी-कारोबार में मिलेंगे तरक्की के अवसर

मेष राशि
आय में वृद्धि के योग बनेंगे।
धन का आवक बढ़ेगा।
अचानक से धन लाभ हो सकता है।
वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।
करियर में नई उपलब्धियां हासिल होंगी।
स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृषभ राशि
सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
नौकरी-कारोबार में तरक्की के अवसर मिलेंगे।
धन से जुड़े लिए गए फैसले सही साबित होंगे।
लंबे समय से अटके हुए कार्य सफल होंगे।
व्यापार में विस्तार के योग बनेंगे।
नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को शुभ समाचार मिलेंगे।

Read more : BJP कार्यालय के छत पर लगी भीषण आग,इस वजह से लगी आग

तुला राशि
संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे।
अचानक से धन की प्राप्ति होगी।
करियर में अपार सफलता हासिल होगी।
आय में वृद्धि के नए अवसर मिलेंगे।
प्रेम-संबंधों में सुधार आएगा।

आज इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात, नौकरी-कारोबार में मिलेंगे तरक्की के अवसर

धनु राशि
मन प्रसन्न रहेगा।
घर परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा।
कारोबार में सफलता मिलेगी।
धन प्राप्ति का योग बन रहा है।
विदेश यात्रा का योग बन रहा है।
नौकरी में सफलता मिलेगी।
भोलेनाथ के मंत्रों का जाप करें।

 

 

Related Articles

Back to top button