रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh News: रायगढ़ में चुनावी माहौल गरमाया जूटमिल थाना का हुआ घेराव…

Raigarh News रायगढ़ के जूटमिल इलाके में दो पक्षों के बीच बुधवार की शाम जमकर हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस के बीच बचाव के बाद इसी तरह दोनों पक्ष शांत हुए। बताया जा रहा है कि कोतरा रोड इलाके के कुछ युवक जुट मिल इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक इस दौरान कुछ युवकों ने भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान को वोट न देने और बिना पूछे वोट देने पर उड़ीसा की तरह गोली कांड करने की धमकी दी। मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अब तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।