"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – World Cup 2024: इंडिया 119 रन पर ऑलआउट, पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य
खेल

World Cup 2024: इंडिया 119 रन पर ऑलआउट, पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य

World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट दिया है। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 42 रन ऋषभ पंत ने बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। पूरी टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई।

बारिश के चलते देर से शुरू हुए इस मैच में पावरप्ले में इंडिया ने 2 विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद 13 ओवर में सिर्फ 69 रन बना सके। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 3 विकेट लिए। मो. आमिर ने 15वें ओवर में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के विकेट लेकर इंडिया बैकफुट पर धकेल दिया।

Read more : Cg News: सांय-सांय क्या मतलब होता है ? खुद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को समझाया

World Cup 2024 ​​​​​​​नसाउ में अब तक 4 मैच हुए हैं और 3 मैच चेज करने वाली टीम जीती है। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की यह 8वीं टक्कर है। पिछले 7 मुकाबलों में 6 भारत और 1 पाकिस्तान जीता है।

Related Articles

Back to top button