Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग की धूम, डांस फ्लोर पर धमाल मचातीं ईशा

भारत के सबसे धनी परिवारों में से एक, अंबानी परिवार, इन दिनों शादी की तैयारियों में व्यस्त है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी की तैयारियां महीनों पहले ही शुरू हो चुकी थीं और अब तक ये चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग की धूम, डांस फ्लोर पर धमाल मचातीं ईशा

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का तूफान

शादी से पहले ही धूमधाम शुरू हो चुकी है। अनंत और राधिका के लिए सिर्फ एक नहीं बल्कि दो प्री-वेडिंग समारोह आयोजित किए गए – एक जामनगर में और दूसरा विदेश में। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा खूब हो रही है। इन समारोहों की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं।

इशा अंबानी का अनदेखा अंदाज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोहों की चर्चा के बीच, सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो में वे काफी उत्साहित और मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।

डांस फ्लोर पर धमाल मचातीं ईशा

सामने आए वीडियो में ईशा अंबानी को उनकी गर्ल गैंग के साथ देखा जा सकता है। वे काफी मस्ती के मूड में हैं। यह वीडियो किसी पार्टी का है जहां वे अपने दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय कर रही हैं। वीडियो में ईशा शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। उन्हें बॉलीवुड स्टाइल में झूमते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है। वीडियो में ईशा अंबानी के साथ तान्या श्रॉफ, आकांक्षा गुप्ता और तारिका मारिवाला भी नजर आ रही हैं। ईशा को अक्सर इनके साथ घूमते हुए देखा जाता है। जहां वीडियो में हर कोई चमचमाते कपड़ों में नजर आ रहा है, वहीं ईशा अंबानी काफी सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं।

Read more : आम जनता को की बड़ी खुशखबरी!केंद्र सरकार ने गर्मी में बिजली बिल को लेकर किया बड़ा ऐलान

भाई की प्री-वेडिंग में भी छाई रहीं ईशा

2अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग समारोह में भी ईशा अंबानी की खूब चर्चा रही। उन्हें अलग-अलग स्टाइलिश कपड़ों में देखा गया। वे पार्टी में काफी धूमधाम से एन्जॉय करती नजर आईं। बता दें, ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई है और उनकी दो जुड़वां संताने हैं।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग की धूम, डांस फ्लोर पर धमाल मचातीं ईशा

शादी का धमाका 12 जुलाई को!

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी का कार्यक्रम भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उसकी धूम अभी भी बरकरार है। यह पार्टी एक लग्जरी क्रूज पर आयोजित की गई थी। यह समारोह इटली और फ्रांस में 4 दिनों तक चला। इसमें बॉलीवुड सितारों सहित वैश्विक स्तर के कई लोगों ने शिरकत की। बता दें, 29 मई से 1 जून तक चल रहा प्री-वेडिंग भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन जल्द ही एक और बड़ा समारोह होने वाला है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है। दोनों 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी करेंगे। शादी का ये कार्यक्रम भी प्री-वेडिंग्स की तरह ही भव्य होगा और तीन दिनों तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button