स्वास्थ्य
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- नया साल मैं कोरोना ने ली राहत, देखें छत्तीसगढ़ सहित जिले में क्या है आँकड़े…!!!*
RGHNEWS रायपुर । आज जहां मौत का आंकड़ा सिर्फ 3 रहा तो मरीजों की संख्या भी हजार से कम रही। प्रदेश में आज 932 नये मरीज मिले हैं, वहीं 850 मरीज ने कोरोना से जंग जीता है। वहीं कुल एक्टिव केस प्रदेश में अब सिर्फ 11344 रह गयी है
वहीं बिलासपुर,. सूरजपुर और जशपुर में 1-1 मौत हुई है।
रायपुर में आज कोरोना के 156 नये मामले आये हैं, वहीं दुर्ग में 132 मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में 95, कालोद में 57, बिलासपुर में 55, रायगढ़ में 54, जांजगीर में 89 मरीज मिले हैं।