Kamal Nath कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अब भी सस्पेंस बरक़रार है.
Suspense still remains regarding Congress leader Kamal Nath joining BJP.
Kamal Nath अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस सूत्रों के हवाले से लिखता है कि कमलनाथ इस समय दुविधा में हैं कि वो जाएं या न जाएं.
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ के समर्थक विधायकों तक पहुंचने की कोशिशें की जा रही हैं.
रविवार को कांग्रेस की मध्य प्रदेश ईकाई ने सभी विधायकों को साथ रखने के उद्देश्य से सभी को फ़ोन लगाया.
वहीं कमलनाथ से जुड़े क़रीबी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस उन पर दबाव बना रही है कि वो बीजेपी में न जाएं.
इसके साथ ही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी ये आभास है कि बीजेपी भी कमलनाथ को शामिल करने को लेकर दुविधा में है क्योंकि उन पर 1984 सिख विरोधी दंगों में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं.
कमलनाथ के बेटे जा सकते हैं
अख़बार लिखता है कि कांग्रेस के सूत्रों ने कहा है कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़ने को लेकर उत्सुक हैं लेकिन वो सिर्फ़ अपने लोकसभा सांसद बेटे नकुल नाथ को ही बीजेपी में भेज पाएंगे. हालांकि चिंता उनको लेकर नहीं बल्कि उनके क़रीबी विधायकों को लेकर है.
कमलनाथ अपने पांच दिन का छिंदवाड़ा का दौरा रद्द कर शनिवार को दिल्ली आ गए थे. ये तब हुआ था जब बीजेपी के मध्य प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि कमलनाथ का पार्टी में स्वागत है.
Today Rashifal कन्या राशि के लोगों की दुविधाएं दूर होंगी, धनु राशि के लोगों को जल्दबाजी से बचना होगा
राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
कांग्रेस के सूत्र अख़बार से कहते हैं कि कमलनाथ अपने विश्वास पात्रों और कम से कम एक दर्जन विधायकों के साथ दिल्ली में डटे हुए हैं और अपने भविष्य की योजना का ख़ाका तैयार कर रहे हैं.
इनमें से कम से कम तीन विधायक छिंदवाड़ा से हैं जबकि बाक़ी अलग-अलग जगहों से हैं और वो कमलनाथ की चुप्पी टूटने का इंतज़ार कर रहे हैं कि उनका अगला क़दम क्या होगा.
ग़ौरतलब है कि रविवार को कमलनाथ ने नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास से बाहर आते हुए पत्रकारों से कहा था कि ‘अगर ऐसा होता है तो मैं सबसे पहले आपको सूचित करूंगा.’
Kamal Nath वहीं कमलनाथ के क़रीबी सज्जन सिंह वर्मा से लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू वटवारी तक कह चुके हैं कि कमलनाथ कांग्रेस नहीं छोड़ने जा रहे हैं.