Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
राजनीतिक

Sufi singer Hansraj Hans: भाजपा के पूर्व सांसद व सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का हार्ट अटैक से हुआ निधन

Sufi singer Hansraj Hans भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का बुधवार दोपहर को निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। रेशम कौर टैगोर अस्पताल में उपचाराधीन थीं। रेशम कौर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा फेफड़ों में समस्या से पीड़ित थीं। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ

 

 

 

Read more RBI के डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्त हुयी “पूनम गुप्ता”, देखे कार्यकाल की निर्धारित समय अवधि क्या होंगी??

 

 

Sufi singer Hansraj Hans रेशम कौर के देहांत के बाद से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। हंसराज हंस के घर में उनके रिश्तेदार दुख व्यक्तिकरने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि रेशम कौर बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी की समधन भी थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर का विवाह रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुआ है।

Related Articles

Back to top button