स्वास्थ्य

रूखे और झड़ते बालो से हो परेशान तो करे ये कुछ आसान तरीके के उपाय जो आपके बालो में लाये नयी जान

रूखे और झड़ते बालो से हो परेशान तो करे ये कुछ आसान तरीके के उपाय जो आपके बालो में लाये नयी जान

रूखे और झड़ते बालो से हो परेशान तो करे ये कुछ आसान तरीके के उपाय जो आपके बालो में लाये नयी जान : बाल हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग होते हैं. इसमें जरा सी भी लापरवाही बेजान, रूखे (Dry Hair) और टूटे बालों की समस्या पैदा कर सकती है. ऐसे में बालों की केयर (Hair Care) करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। चलिए इन्हे हेल्दी बनाने के कुछ तरीके आपको बताते है।

रूखे और झड़ते बालो से हो परेशान तो करे ये कुछ आसान तरीके के उपाय जो आपके बालो में लाये नयी जान

नारियल :

नारियल- बालों की सेहत के लिए नारियल के तेल से अच्छा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. नारियल को पीसकर दूध निकालकर उसमें थोड़ा-सा पानी मिला लें. जहां पर बाल पतले हो रहे हैं या गंजे होने के आसार दिख रहें है उस जगह पर इस दूध से मालिश करें।रात भर यूं ही रहने दें और अगले सुबह पानी से धो लें. इससे झड़ते बाल काम हो जायेंगे।

यह भी पढ़े :हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए Sapna Chaudhary ने दिखाई ऐसी अदाएं, 23 मिलियन लोगों ने देख डाला सपना का डांस

नींबू और नारियल :

सर्दी के मौसम में बालों में रूसी हो जाना आम बात है लेकिन डैंड्रफ बहुत ज्यादा हो तो नींबू और नारियल तेल की मालिश कर थोड़ी देर बाद शैम्पू से नहा लें। इससे आपके सर में रुसी काम होगी और बालो में भी चमक आयेगीं।

जपाकुसुम :

जपाकुसुम फूल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर बाल झड़ना कम हो जाते हैं। जपाकुसुम के कुछ फूलों को पीसकर नारियल के तेल में डालकर अच्छी तरह से मिला ले। इस पेस्ट को सर पर और बालों में अच्छी तरह से लगाकर कुछ घंटों के लिए यूं ही छोड़ दें. फिर बालों को पानी से धोने के बाद पतले टॉवेल से अच्छी तरह सूखा ले याद रहे गीले बालो में कंघी बिलकुल भी न करे।

यह भी पढ़े :Ayodhya Aastha Special Train: दुर्ग से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन…1400 रामभक्त करेंगे रामलला का दर्शन

आंवला :

आंवले को उबाल लें और फिर इस पानी को छानकर अपने बालों में लगाएं। दूसरा काम ये करें कि आंवले को उबालकर इसे मैश कर लें और फिर इसके पानी को निकालकर अपने बालों में लगाएं। दोनों ही तरीके से आंवले के पानी का आप अपने बालों में लगा सकते हैं।

अंडा :

वैसे तो अंडे की सफेदी भी बालों के लिए फायदेमंद होती है और जर्दी भी। अगर आपके बाल सामान्य हैं तो आप अंडे के दोनों भाग यानी जर्दी और सफेदी दोनों का ही इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके बाल ऑयली हैं तो स्कैल्प पर अंडे का सफेद भाग, जबकि लेंथ पर जर्दी लगाना ज्यादा बेहतर रहेगा। 

यह भी पढ़े :IT बिज़नेस में रामदेव बाबा ने दिखाया इंट्रेस्ट

Related Articles

Back to top button