होण्डा की दमदार बाइक Honda SP 125 जबरदस्त माइलेज और धासु फ़ीचर्स के साथ
होण्डा की दमदार बाइक Honda SP 125 जबरदस्त माइलेज और धासु फ़ीचर्स के साथ बाइक की डाइमेंशन्स की बात करे तो इसमें इसकी सीट हाइट 790 mm, लेंथ 2020 mm, विड्थ 785 mm, हाइट 1103 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और व्हीलबेस 1285 mm की देखने को मिलती है।
बाइक में आपको 3 वैरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शंस दिए जाते है। इस बाइक का कर्ब वेट 116 kg है। इस बाइक में आपको E20 का सपोर्ट मिलता है।
माइलेज और कीमत
इस बाइक में 124 cc के इंजन के साथ आपको ये बाइक 65 kmpl की माइलेज देती है। । इसके ड्रम वैरिएंट की एवरेज एक्स शोरूम प्राइस ₹ 86,747 है। इसके डिस्क वैरिएंट की एवरेज एक्स शोरूम प्राइस ₹ 90,747 है। इसका जो तीसरा वैरिएंट है स्पोर्ट्स एडिशन उसकी एवरेज एक्स शोरूम प्राइस ₹ 91,294 है।
यह भी पढ़े : Creta को फटकार लगाने आई Toyota की खतरनाक SUV, कंटाप फीचर्स के साथ लक्जरी लूक देखकर रह जाओगे दंग
इंजन और रेंज
728 Km की राइडिंग रेंज और 100 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। ये इंजन 10.72 bhp की पावर 7500 rpm पर और 10.9 Nm का टॉर्क 6000 rpm पर generate करता है। इस बाइक में 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक और 1.76 लीटर की रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन लगे हुए है।
यह भी पढ़े : DSLR की वॉट लगा देंगा Nokia का धाकड़ 5g स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा के साथ तगड़े फीचर्स, जाने कीमत
सेल्फ स्टार्ट
इसमें आपको किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों के ही ऑप्शंस मिल जाते है।डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक के हेडलाइट में LED लाइट्स का यूज़ किया गया है। इसके टेल लाइट और टर्न सिग्नल्स में हलोजन बल्ब्स लगे हुए है।
यह भी पढ़े : 5G के रंगीन साम्राज्य में Vivo ने फेकेंगा तुरुप का इक्का, 200mp का कैमरा के साथ धांसू बैटरी, जाने कीमत
ब्रैकिंग सिस्टम देखे तो इसके फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन और रियर में Hydraulic सस्पेंशन लगाए गए है। इस बाइक में आपको CBS यानि कॉम्बो ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाते है। इस बाइक के फ्रंट टायर में और रियर टायर में दोनों में ही 130 mm-130 mm के ड्रम ब्रेक्स लगाए गए है।