"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – SBI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्‍याज दर, देखें कौन सी बैंक दे रही है ज्यादा ब्याज..
बिजनेस

SBI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्‍याज दर, देखें कौन सी बैंक दे रही है ज्यादा ब्याज..

Bank of Baroda Interest Rates: एसबीआई (SBI) और एक्‍स‍िस बैंक (Axis Bank) की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी ब्‍याज दर बढ़ा दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एनआरओ टर्म डिपॉजिट सहित डोमेस्‍ट‍िक र‍िटेल टर्म डिपॉजिट पर इंटरेस्‍ट रेट में इजाफा क‍िया है. बढ़ी हुई ब्‍याज दरें 29 दिसंबर से लागू की गई हैं. बैंक ने अलग-अलग मैच्‍योर‍िटी वाली एफडी पर 10 बेस‍िस प्‍वाइंट से लेकर 125 बेस‍िस प्‍वाइंट तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

7 से 14 दिन के ल‍िए 4.75% का ब्‍याज

बढ़ाई गई ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू हैं. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार ब्‍याज दर में हुई बढ़ोतरी मुख्य रूप से शॉर्ट टाइम मैच्‍योर‍िटी वाली एफडी पर लागू होगी. एफडी की दरें खास तौर पर एक साल से कम के टेन्‍योर वाली मैच्‍योर‍िटी पर लागू हैं. सात दिन से लेकर 14 दिन के बीच मैच्‍योर‍िटी वाली एफडी पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरें 3% से बढ़ाकर 4.25% कर दी हैं. बैंक की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन को इसी अवध‍ि पर 4.75% का ब्‍याज द‍िया जा रहा है. पहले यह ब्याज दर 3.50 प्रत‍िशत थी.

 

शॉर्ट मैच्‍योर‍िटी पर होगा फायदा
इसी तरह 15 दिन से लेकर 45 दिन की मैच्‍योर‍िटी वाली एफडी पर ब्याज दर 3.50% से बढ़ाकर 4.50% कर की गई है. सीन‍ियर स‍िटीजन को इस टेन्‍योर के ल‍िए पर 5% की ब्‍याज दर ऑफर की जा रही है, पहले यह 4% थी. कम टाइम वाली एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ने से ऐसे न‍िवेशकों को फायदा होगा जो शॉर्ट मैच्‍योर‍िटी वाली एफडी में पैसा जमा करते हैं. बैंक की तरफ से पेश की गई नई दर का फायदा मौजूदा और नए दोनों तरह के ग्राहक उठा सकते हैं.

Read more: CG Accident : स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

 

बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ब्‍याज दरें
7 द‍िन से 14 द‍िन—–4.25 प्रत‍िशत (पहले 3 प्रत‍िशत)
15 द‍िन से 45 द‍िन—–4.5 प्रत‍िशत (पहले 3.50 प्रत‍िशत)
46 द‍िन से 90 द‍िन—–5.50 प्रत‍िशत (पहले 5 प्रत‍िशत)
91 द‍िन से 180 द‍िन—–5.60 प्रत‍िशत (पहले 5 प्रत‍िशत)
181 द‍िन से 210 द‍िन—–5.75 प्रत‍िशत (पहले 5.5 प्रत‍िशत)
211 द‍िन से 270 द‍िन—–6.15 प्रत‍िशत (पहले 6.0 प्रत‍िशत)
271 द‍िन से लेकर एक साल से कम—–6.25 प्रत‍िशत (पहले 6.25 प्रत‍िशत)
एक साल——6.85 प्रत‍िशत (पहले 6.75 प्रत‍िशत)
एक साल से ज्‍यादा और 400 द‍िन से कम——6.85 प्रत‍िशत (पहले 6.75 प्रत‍िशत)

400 द‍िन से ज्‍यादा और 2 साल से कम—-6.85 प्रत‍िशत (पहले 6.75 प्रत‍िशत)
2 साल से 3 साल तक——7.25 प्रत‍िशत (पहले 7.25 प्रत‍िशत)
3 साल से 5 साल तक——6.5 प्रत‍िशत (पहले 6.5 प्रत‍िशत)
5 साल से 10 साल तक——6.5 प्रत‍िशत (पहले 6.5 प्रत‍िशत) सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 7.5 प्रत‍िशत. बाकी सभी अवध‍ि की एफडी पर सीन‍ियर स‍िटीन को 50 बेस‍िस प्‍वाइंट ज्‍यादा का ब्‍याज द‍िया जा रहा है.

इससेपहले एसबीआई और एक्‍स‍िस बैंक की तरफ से ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया गया है. एसबीआई ने 45 द‍िन में मैच्‍योर होने वाली एफडी के लिए ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. इससे पहले बैंक ऑफ‍ इंड‍िया, डीसीबी बैंक और फेडरल बैंक ने भी ब्‍याज दर बढ़ा दी हैं

एसबीआई की ब्‍याज दरें
> 7 दिन से 45 दिन 3.50%
> 46 दिन से 179 दिन 4.75%
> 180 दिन से 210 दिन 5.75%
> 211 दिन से 1 साल से कम 6%
> 1 साल से 2 साल से कम 6.80%
> 2 साल से 3 साल से कम 7.00%
> 3 साल से 5 साल से कम 6.75%
> 5 साल और 10 साल तक 6.50% (सभी टेन्‍योर वाली एफडी पर सीन‍ियर स‍िटीजन को 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज द‍िया जाएगा.)

Axis Bank की ब्‍याज दरें
7 द‍िन से 14 दिन: 3.00%
15 – 29 दिन: 3.00%
30 – 45 दिन: 3.50%
46 – 60 दिन: 4.25%
61 दिन – 3 महीने: 4.50%
3 महीने – 3 महीने 24 दिन: 4.75%
3 महीने 25 दिन – 4 महीने: 4.75%
4 महीने से 5 महीने: 4.75%
5 महीने – 6 महीने: 4.75%
6 महीने – 7 महीने: 5.75%
7 महीने – 8 महीने: 5.75%
8 महीने – 9 महीने: 5.75%
9 महीने – 10 महीने: 6.00%
10 महीने – 11 महीने: 6.00%
11 महीने – 11 महीने 24 दिन: 6.00%
11 महीने 25 दिन – 1 वर्ष: 6.00%
1 वर्ष – 1 साल 4 दिन: 6.70%
1 साल 5 दिन – 1 वर्ष 10 दिन: 6.70%
1 साल 11 दिन – 1 वर्ष 24 दिन: 6.70%
1 साल 25 दिन – 13 महीने: 6.70%
13 महीने – 14 महीने: 6.70%

 

14 महीने – 15 महीने: 6.70%
15 महीने – 16 महीने: 7.10%
16 महीने – 17 महीने: 7.10%
17 महीने – 18 महीने: 7.10%
18 महीने – 2 वर्ष: 7.10%
2 साल – 30 महीने: 7.10%
30 महीने – 3 साल: 7.10%
3 साल – 5 साल: 7.10%
5 साल से 10 साल: 7.00%

बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया 2 करोड़ से ज्‍यादा और 10 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाई है. 46 दिन से 90 दिन के ल‍िए ब्‍याज दर 5.25%, 91 दिन से 179 दिन के ल‍िए 6.00%, 180 दिन से 210 दिन के ल‍िए एफडी पर ब्‍याज दर 6.25%, 211 दिन से ज्‍यादा और एक साल से कम पर 6.50% की दर से ब्‍याज मि‍ल रहा है. इसी तरह एक साल के टेन्‍योर के ल‍िए ब्‍याज दर 7.25% सालाना है.

Read more: CG CM NEWS : आज दो जिलों के दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें CM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

 

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने 3 से 5 साल के टेन्‍योर वाली एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाई है. 7 दिन से 10 साल तक मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 2.75% से 7.25% की दर से ब्‍याज दे रहा है. इन जमाओं पर सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 3.35% से 7.80% का ब्याज द‍िया जा रहा है.

 

डीसीबी बैंक
डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर चुनिंदा अवधी के ल‍िए ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक नॉर्मल कस्‍टमर के लिए 8% और सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 8.60% तक का ब्‍याज दर ऑफर कर रहा है. डीसीबी बैंक आम ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.75% से लेकर 8% तक का ब्‍याज दे रहा है. इसी तरह सीन‍ियर स‍िटीजन को 4.25% से लेकर 8.60% तक का ब्याज द‍िया जा रहा है.

फेडरल बैंक
Bank of Baroda Interest Rates  : फेडरल बैंक ने 500 दिन के ल‍िए जमा की गई राश‍ि पर ब्‍याज दर को बढ़ाकर 7.50% तक कर द‍िया है. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए फेडरल बैंक की तरफ से 500 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 8.15% और 21 महीने से ज्‍यादा और तीन साल से कम के टेन्‍योर पर 7.80% का ब्‍याज म‍िल रहा है.

Related Articles

Back to top button