रायगढ़

Raigarh News: अब एयरपोर्ट जैसा दिखेगा रायगढ़ रेलवे स्टेशन, मास्टर प्लान के तहत होंगे काम

Raigarh News अमृत भारत योजना के तहत रायगढ़ रेलवे स्टेशन में मास्टर प्लान बनाकर री-डेवलप करने का कार्य शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ के 7 स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत का कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें रायगढ़ स्टेशन भी शामिल है। 16 करोड़ की लागत से इस स्टेशन को रीडेवलेप किया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को कई सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी। इसमें स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है।

जैसे स्टेशन तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क में सुधार जैसी योजनाएं रायगढ़ स्टेशन में पार्किंग स्थान में वृद्वि, प्लेटफार्म एरिया का विस्तार, शेड, स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशन के बाहरी स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा।

Read more: Raigarh News: भतीजे ने अपने ही चाचा को मारने के लिए दोस्त को दी सुपारी और फिर भतीजे और दोस्त ने मिलकर की हत्या

बिलासपुर के रेलवे अफसरों की टीम लगातार निर्माण कार्य योजना के लेकर रायगढ़ स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं। निर्माण एजेंसी से निर्माण के विवाद के बाद ऑटो चालकों से स्थाई व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे निर्माण में अड़चन ना आए। वहीं दूसरी और रेलवे स्टेशन के भीतर नए फुटओवर ब्रिज का निर्माण होगा, जो प्लेटफार्म 2 और 3 में सीधे प्रवेश करेगी। हालांकि इन सभी कामों के लिए काफी समय लगेगा।

रेलवे स्टेशन का बनाया मॉडल रायगढ़ रेलवे स्टेशन का मॉडल के अनुसार स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़े कामों के पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी। अभी स्टेशनों पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इस योजना के बाद बाद में स्टेशनों में व्यापक यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। पुनर्विकास के बाद बड़े शहरों की तर्ज पर हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेंगे।

Raigarh News रायगढ़ में इस तरह बढ़ेगी सुविधा स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से शहर व्यापक एंट्री का प्रावधान, लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा, कार पार्किंग की सुविधा, यात्री सुविधायुक्त विशाल कान्कोर्स, नए बड़े फुटओवर ब्रिज, स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेन हार्वेस्टिंग, प्रस्तावित स्टेशन बिल्डिंग में हेरिटेज महत्व के साथ-साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश, जरूरत अनुसार अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज का प्रावधान, सर्कुलटिंग एरिया का उन्नयन, वेटिंग हॉल और टायलेट्स का उन्नयन, स्टेशन में लाइटिंग में सुधार, साइनेज, ट्रेन व कोच इंडिकेटर बोर्ड्स लगेंगे।

Related Articles

Back to top button