देश

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल विभाग में हड़कंप…

Jaipur News : उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में जयपुर-मदार रेलखंड के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशनों के मध्य अप लाइन पर मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशन के मध्य दोहरी लाइन की अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या PJCR-ALKP के दो वैगन रेल अवपथन होने से अप रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन ने तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी घटनास्थल पर भेज दी है, उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और पुनः यातायात चालू करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है.

 

इस हादसे के बाद ये ट्रेनें प्रभावित 
मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ रेल सेवा 15 जुलाई को रद्द हो गई है. गाड़ी संख्या 19736  मारवाड़-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर  रेल सेवा, गाड़ी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा को जयपुर से रवाना हुई है. कनकपुरा स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है. यह रेल सेवा कनकपुरा से सूरतगढ़ के मध्य रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09721, जयपुर–उदयपुर रेल सेवा दिनांक रद्द रहेगी.

 

 

Read more PVR INOX में खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता, जानें अब कितने देने होंगे पैसे…

 

 

इनके मार्ग परिवर्तित हैं 
Jaipur Newsवहीं, बारिश की वजह से इन ट्रेनों का आज मार्ग परिवर्तित किया गया है. गाडी नं. 19609 उदयपुर -योग नगरी ऋषिकेश को दिल्ली-सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-बी/पैनल-ए/पैनल-नोली के मध्य से मार्ग परिवर्तित हैं. ट्रेन नंबर – 19031 अहमदाबाद – योग नगरी ऋषिकेश को दिल्ली-सराय रोहिल्ला – नई दिल्ली – साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित,  ट्रेन नं. 15910 लालगढ़ – डिब्रूगढ़ को दिल्ली-किशनगंज – नई दिल्ली – साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित, ट्रेन नं. 12324 बाडमेर-हावड़ा को दिल्ली-सराय रोहिल्ला -नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित,  ट्रेन नं. 14645 जैसलमेर – जम्मू तवी को दिल्ली – पानीपत – अंबाला के रास्ते मार्ग परिवर्तित किया गया है.

Related Articles

Back to top button