*✍️पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायपुर। राजधानी रायपुर में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि खुलेआम एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पुरानी बस्ती थाने इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना भाठागांव निवासी पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार संजीव गुप्ता के साथ बीती रात घटी है. देर रात सोसायटी में जब उन्होंने शराब पी रहे कुछ लड़कों को कोरोना वायरस के बारे में बताते हुए भीड़ लगाने से मना किया. जिस पर मनीष अग्रवाल नाम का युवक गाली गलौच करने लगा. इतना ही नहीं घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान संजीव, उनकी पत्नी और बेटी घर में मौजूद थे, जो घटना के बाद से डरा और असुरक्षित महसूस करने लगे.
वरिष्ठ पत्रकार ने घटना की सूचना पुरानी बस्ती थाने को देते हुए एफआईआर दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.