52 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज वाली दमदार यामाहा XSR 155 आ गई है नए फीचर्स के साथ, TVS Apache के लिए बढ़ेगी दिक्कतें
भारत में यामाहा की बाइक्स का एक अलग ही क्रेज है. भारत के लोगो को यहमह की स्पोर्ट्स बाइक्स बहुत पसंद आती है. इसलिए यामाहा अपने भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आ रहा है अपने नई तगड़ी लुक वाली बाइक. यामाहा ने नई पेशकश, XSR 155 साल 2024 की सबसे चर्चित बाइक्स में से एक बनने जा रही है. ये बाइक आधुनिक स्टाइल, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स का वो कॉम्बो है जो हर बाइकर को दीवाना बना देगा.आइये इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करे-
यामाहा की बाइक्स के बारे मे क्या ही बताये, यामाहा की बाइक्स वैसे तो बहुत जानदार होती है. साथ ही इस बाइक की बात करे तो इसमें आपको 155cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. ये 19.3 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ये इंजन बेहतरीन राइडिंग का अनुभव देता है. वही पर बात करे इसके माइलेज की तो आपको इसमें हाईवे पर ये 52 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है और वहीं शहर में ये आराम से 48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल जाती है.
52 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज वाली दमदार यामाहा XSR 155 आ गई है नए फीचर्स के साथ, TVS Apache के लिए बढ़ेगी दिक्कतें
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें आपको जितने दमदार फीचर्स मिल रहे है उससे भी कही ज्यादा स्टाइलिस लुक मिल रहा है. इसमें आपको मुख्य रूप से टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, स्टाइलिश LED हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, मस्कुलर फ्रंट, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, डुअल चैनल ABS, फ्यूल इंजेक्शन जैसे तगड़े फीचर्स मिल रहे है. इसी के साथ इसमें आपको और भी बहुत कुछ, यानी स्टाइल के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है और डिस्क ब्रेक्स दोनों टायरों में दिए गए हैं.
बात करे इस शानदार बाइक के कीमत की तो आपको यामाहा XSR 155 की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है. इस कीमत के साथ ये बाइक अपने माइलेज, दमदार इंजन और फीचर्स के मामले में 2024 की सबसे बेहतरीन बजट बाइक्स में से एक बनकर उभरी है.ग्राहकों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. तो आपको भी अब ज्यादा देर नहीं करनी चहिये और अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और किफायती बाइक की तलाश में हैं, तो यामाहा XSR 155 को जरूर टेस्ट राइड के लिए ले जाएं. ये बाइक आपको यकीनन दिल जीत लेगी.