मनोरंजन

40 के पार होने के बावजूद भी 25 की लगती हैं ये 5 अभिनेत्रियां, खूबसूरती के मामले में जवान हीरोइनों को देती हैं जबरदस्त टक्कर

40 के पार होने के बावजूद भी 25 की लगती हैं ये 5 अभिनेत्रियां, खूबसूरती के मामले में जवान हीरोइनों को देती हैं जबरदस्त टक्कर। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के लिए खूबसूरत और फिट दिखना शानदार परफॉर्मेंस करने जितना ही मायने रखता है। जिसके चलते ये अभिनेत्रियां अपनी फिटनेस का बहुत ही ज्यादा ख्याल रखती हैं और अपने फैंस के लिए फिटनेस गोल्स सेट करती हैं। इन अभिनेत्रियों की खूबसूरती को देखकर तो ऐसा लगता है कि जैसे की उम्र इनके लिए थम सी गई है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही 5 अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो 40 पार कर चुकी है लेकिन फिटनेस के मामले में आज की 25 साल की अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं। आइये जानते है कौन है ये अभिनेत्रियां जो 40 पार करने के बाद भी जवान हीरोइनों को मात देती हैं।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit )

EXCLUSIVE: Madhuri Dixit on her next onscreen appearance, “Movies are definitely planned for 2024, there might be a series also but…” : Bollywood News - News जन मंथन

बॉलीवुड में जब भी खूबसूरती का जिक्र होता है माधुरी दीक्षित का नाम आना लाजमी है। 90 के दशक में माधुरी के नाम का डंका बजता था और वो न केवल हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं बल्कि कई सुपरस्टार्स से अधिक फीस लिया करती थीं। अपनी मुस्कान से सबको दीवाना बनाने वाली 56 वर्षीय माधुरी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा बिल्कुल नहीं लगाया जा सकता। माधुरी दीक्षित डांस और एक्सरसाइज से खुद को फिट रखती हैं। आज भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के आगे तो आजकल की अभिनेत्रियां भी फेल हैं।

40 के पार होने के बावजूद भी 25 की लगती हैं ये 5 अभिनेत्रियां, खूबसूरती के मामले में जवान हीरोइनों को देती हैं जबरदस्त टक्कर

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

Malaika Arora Hides Her Face From Paps After Sunday Night Out With BFFs, Takes Cab Ride Home. Watch Viral Video

छैंया छैंया और मुन्नी बदनाम हुई गाने में अपने डांस की वजह से मशहूर मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल और फैशन के लिए जानी जाती हैं। मलाइका अरोड़ा का नाम आते ही लोगों के दिमाग में उनकी शानदार फिटनेस और दमदार स्टाइलिंग दिमाग में आती है। वह अक्सर इन्हीं दो वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। मलाइका योग कर खुद को फिट रखती हैं। जिससे उनकी उम्र भी आधी लगती है। उन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि वो 49 साल की हो गई हैं।

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

Kareena Kapoor birthday and birth chart revelations

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वैसे तो करीना कपूर खान भी 43 साल की हो चुकी हैं पर उनकी फिटनेस के आगे सब फेल हैं। करीना कपूर अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रख रही हैं। आज भी करीना कपूर की खूबसूरती के आगे तो आजकल की अभिनेत्रियां भी फेल हैं। अगर करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार करीना को हंसल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में देखा गया था। वही, करीना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में द क्रू है।

ये भी पढ़े: Malaika Arora से भी ज्यादा खूबसूरत है अर्जुन कपूर की भाभी अंतरा, खूबसूरती से मोह लेती सबका दिल, देखिए तस्वीरें

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita Sen on not getting married: I had met some men, they were all disappointmentsएक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाली सुष्मिता ने अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया था। वेब सीरीज ‘आर्या’ से एक बार फिर दर्शकों के दिलों में बस जाने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी फिटनेस में काफी आगे रहती हैं। सुष्मिता अक्सर जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आती हैं। सुष्मिता सेन की उम्र 48 वर्ष हो चुकी है। लेकिन वो अपनी फिटनेस की वजह से कभी भी 48 साल की नहीं लगतीं। वही एक्ट्रेस के निजी जिंदगी की बात करे तो सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं रचाई है। मगर अभिनेत्री अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।

40 के पार होने के बावजूद भी 25 की लगती हैं ये 5 अभिनेत्रियां, खूबसूरती के मामले में जवान हीरोइनों को देती हैं जबरदस्त टक्कर

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

India's Got Talent 10: A 95-Year-Old Contestant Leaves Judge Shilpa Shetty Speechless: “I Am Amazed With Your Zest For Life”

Related Articles

Back to top button