देश

जानिए क्या है ई-श्रम पोर्टल, और क्या है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख ?

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार ने 2021 में असंगठित क्षेत्र के कामगारों (Unorganised Sector Workers) के लिए ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) को लॉन्च किया था. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग अगर ई-श्रम पोर्टल अपना रजिस्ट्रेशन (e-Shram Card Registration) कराते हैं तो उन लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इन सुविधाओं में 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा योजना (Accidental Insurance) भी शामिल है. ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख क्या है. इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब इस पर आगे पंजीकरण किया जा सकता है या नहीं. आइए इन सवालों के जवाब को जानने की कोशिश करते हैं.

 

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की आखिरी तारीख?
कोई भी आधिकारिक आखिरी तारीख नहीं होने की वजह से असंगठित क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारी ई-श्रम कार्ड के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 500 रुपये का फायदा उठाने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 थी, जो कि अब समाप्त हो चुकी है. हालांकि अगर कोई असंगठित क्षेत्र का कामगार है तो वह बगैर किसी परेशानी के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है.

क्या है ई-श्रम पोर्टल
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि भारत के इतिहास में पहली बार 38 करोड़ असंगठित कामगारों के पंजीकरण की व्यवस्था की जा रही है. यह न सिर्फ उन्हें पंजीकृत करेगा बल्कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लागू की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को पूरा करने में भी मददगार होगा. बता दें कि यह पोर्टल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया गया पहला डेटाबेस है. सरकार के द्वारा इसके जरिए कामगारों को 12 अंक वाला ई-श्रम कार्ड जारी किया जा रहा है और यह कार्ड देशभर में वैध है. कामगारों को इसी कार्ड के जरिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा.

 

2 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस
ई-श्रम पोर्टल पर प्रत्येक पंजीकृत असंगठित कामगार के लिए दो लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा योजना की सुविधा भी दी जा रही है. भूपेंद्र यादव ने ई-श्रम पोर्टल पर प्रत्येक पंजीकृत असंगठित कामगार के लिए दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा योजना को मंजूरी देने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि अगर कोई कामगार इस पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह मृत्यु या स्थायी रूप से शारीरिक विकलांगता का शिकार होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक रूप से शारीरिक विकलांगता का शिकार होने पर 1 लाख रुपये के लिए पात्र होगा और सरकार हमेशा कामगारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

कैसे होगा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन?
कामगारों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए https://www.eshram.gov.in/ पर जाना होगा. उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर (Aadhaar Number) को डालना होगा और व्यक्ति डेटा बेस से कामगार से जुड़ी सभी जानकारियां अपने आप पोर्टल पर सामने दिख जाएंगी. व्यक्ति को बैंक से संबंधित जानकारी और मोबाइल नंबर समेत दूसरी जरूरी जानकारियों को भी भरना होगा. बता दें कि इस ऑनलाइन फॉर्म को भी भविष्य में अपडेट किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति स्वंय या फिर कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से रजिस्ट्रेशन करा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button