अन्य खबर

*✍️Paytm मे KYC कराने के नाम पर 69,000 रूपये की ऑनलाईन कर ली ठगी✍️*

 
सिंधी कालोनी कच्ची खोली चक्रधरनगर में रहने वाली रविना बत्रा पिता जगदीश कुमार बत्रा उम्र 23 वर्ष आज दिनांक 21.02.2020 को थाना चक्रधरनगर में ऑनलाईन 69 हजार रूपये की ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी है ।
रिपोर्टकर्ता रवीना बत्रा ने बताया कि दिनांक 16.02.2020 की शाम 06:34 बजे मेरे मोबाईल नम्बर 882767XXXX में मोबाईल नम्बर 6295492709 से फोन आया फोन करने वाले अपना परिचय आर.के. शर्मा उत्तरप्रदेश का होना बताया और बोला कि पे.टी.एम. के. वाई. सी. से हैं और रवीना को एक Quick support APP डाउनलोड करने को कहा तो उसने अपने मोबाईल में उस APP को डाउनलोड किया । कॉलर ने Google द्वारा पे.टी.एम. ओपन करने को कहकर रवीना से उसके पे.टी.एम. की जानकारी लिया । उसके बाद रवीना के कर्नाटका बैंक के एकाउंट नम्बर से 69000 रूपये निकल गये । रिपोर्टकर्ता रवीना के आवेदन पत्र पर से मोबाईल नम्बर 6295492709 के धारक के विरूद्ध अप.क्र. 60/2020 धारा 419, 420 IPC, 66 (D) IT Act. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x