*✍️डकैतों का आतंक: तीन गार्डों को बंधक बनाकर कंपनी के दफ्तर से 16 लाख का सामान पार✍️*

कंपनी के सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर लाखो रुपये की चोरी
RGH NEWS प्रशांत तिवारी घरघोड़ा से महज 10 की मो से दुर टेड़ा नावपरा मे न्यू मार्डन केमोनेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अज्ञात बदमाशों का आतंक ने देर रात करीब 1 बजे में अज्ञात बदमाशों ने कंपनी के तीन गार्डो को बंधक बनाकर जंगल की ओर ले जाकर कंपनी के अंदर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है वही टेड़ा नावपरा छेत्र क्राइम की ओर बढ़ता जा रहा है लगातार चोरी नशीली दवा का कारोबार धडल्ले से चल रहा है । वही प्रार्थी बैजनाथ आर्य पिता रामकिशोर आर्य 36 वर्ष के रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के अंदर तीन secerpio कार में कुछ अज्ञात लोगों ने कंपनी के सुरक्षा कर्मियों को जंगल की ओर लेकर फरार हो गए है. वही रिपोर्ट के अनुसार खरसिया धरमजयगढ़ रेल कारीडोर मे कम्पनी द्वरा कार्य किया जा रहा है वही इस डकैती से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल घरघोड़ा पुलिस ने डकैती की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.जिसमें बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने कंपनी में तैनात तीन गार्डों को बंधक बनाकर कंपनी के अंदर घुसकर कंपनी के अंदर लगे एसी ,सी सी टी वी, पूरा सिस्टम, तांबा तार केबल कम्प्यूटर सेट, कलर प्रिंट ,कॉपर वॉयर ड्रम 3000 मीटर, लूज़ कॉपर तार , 1500 मीटर, करीब 16 लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया है, वही ग्रामीणों राहगीरों द्वारा कंपनी को सूचना किया गया तभी कंपनी प्रबंधन ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया वही घरघोड़ा पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है वही अति शीघ्र खुलासा होने की संभावना है वही घरघोड़ा पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 457, 506, 323, 342,395, सहित मामला दर्ज कर लिया गया आरोपी की खोजबीन जारी है।