देश
*✍️एक युवती ने पूर्व विधायक की बहू पर किया जानलेवा हमला और कहा ‘तुम्हारा पति अब मेरा है, तुम्हें मरना होगा’….*

यूपी की राजधानी लखनऊ में फर्रुखाबाद के पूर्व विधायक विजय सिंह की बहू एकता पर उनके ही घर में घुसकर एक युवती वीरांगना सिंह ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला उनके पति की महिला मित्र हैं, जिन्होंने फ्लैट में घुसकर हमला किया है। आरोप है कि युवती ने पूर्व विधायक की बहू एकता का गला दबाकर उन्हें मारने की कोशिश की। एकता ने अपनी बहन की मदद से जान बचाई, एकता का आरोप है कि हमलावर युवती उनके पति को अपना बता रही थी।हजरतगंज के कसमंडा हाउस अपार्टमेंट मे हुई यह घटना 29 मई की सुबह की बताई जा रही है। इस मामले में विजय सिंह की बहू एकता ने वीरांगना सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई है, वीरांगना सिंह विजय सिंह की बहू एकता के पति अविनाश की मित्र हैं, हजरतगंज पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।



