रायगढ़
सीएससी अविनाश सिंह ठाकुर का कहर, कागज की पुतली पर लगातार गाज गिरा रही है रायगढ़ पुलिस
रायगढ़ सिटी कोतवाली, थाना चकरनगर, थाना कोतरा रोड, थाना जुटमील प्रभारियों ने सट्टेबाजों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है
जैसे ही थाना प्रभारी को सूचना मिली वैसे ही प्रभारी अपने टीम के साथ कागज की पुतलियों वालों को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है
[carousel_slide id=’608′]
इतने में ही सट्टा धारियों के बाजार में हड़कंप मचना सुरु हो गया
सिटी कोतवाली में 16 आरोपियों को रखा गया है
और एक आरोपी का कारवाही चल रहा है
जिसमें से सिटी कोतवाली 11 आरोपी , जूट मिल से 4 आरोपी और थाना कोतरा रोड से 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था