देश
सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत, 70 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के नांदेड़ में सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत को लेकर शिंदे सरकार एक्शन प्लान भी तैयार करेगी. आज (3 अक्टूबर) होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर चर्चा हो सकती है.
नांदेड़ घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है और विपक्ष ने शिंदे सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा है कि पार्टी के पास प्रचार के लिए पैसा है. मगर दवाओं के लिए नहीं है. वहीं राज्य के पूर्व सीएम शरद पवार ने इसे शिंदे सरकार की विफलता बताया है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने दवाओं की कमी के आरोपों को खारिज किया है और दावा किया है कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं हैं.



