रायगढ़

वायुसेना में भर्ती हेतु आवेदन 01 जुलाई से

रायगढ़, भारतीय वायुसेना द्वारा अविवाहित भारतीय पुरूष नागरिकों से ग्रुप ‘एक्स के एयरमेन पद एवं ग्रुप ‘वाई के पदों हेतु आनलाईन चयन परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर से 24 सितंबर 2019 तक किया जाएगा। जिसके लिये आनलाईन आवेदन वेबसाईट www.airmenselection.cdac.in पर 01 जुलाई से 15 जुलाई 2019 तक आमंत्रित किये गये हैं। इन पदों हेतु अभ्यर्थी का जन्म 19 जुलाई 1999 से 01 जुलाई 2003 के बीच होना चाहिये। ग्रुप ‘एक् के पदों हेतु आवश्यक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10$2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो या किसी भी शाखा से 03 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो तथा 12 वी एवं 10 वी की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो । ग्रुप ‘वाई के पदों के लिए न्यूनतम निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्रात्त संस्था से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी (स्ट्रीम) कला, वाणिज्य, विज्ञान में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10$2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक या मान्यता प्राप्त संस्था से 02 वर्षीय व्होकेषनल कोर्स न्यूनतम 50 प्रतिषत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो तथा इंटरमेडिएट/मेट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो। ग्रुप ‘वाई  मेडिकल सहायक पद हेतु मान्यता प्राप्त संस्था सेे भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान तथा अंग्रेजी विषय के साथ साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10$2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिषत अंक हो। आवेदन शुल्क 250 रू. है जिसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। प्रशिक्षण अवधि में 14500 रू स्टाईपेन्ड दिया जायेगा। प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात ग्रुप ‘एक्स के पद हेतु रू. 33100 एवं महंगाई भत्ता प्रतिमाह वेतन के रूप में दिया जायेगा। ग्रुप ‘वाई के पद हेतु वेतन रू 26900 एवं महंगाई भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button