रेल यात्रियों को बड़ा झटका! इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Train Cancelled : रेल यात्रियों को होगी परेशानी क्योंकि रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों की रूट भी बदल दिया गया हैं। ऐसे में अगर आप भी कही जाने की तैयारी कर रहे हैं घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. नहीं तो परेशानी का सामना उठहाना बढ़ सकता है आइये जानते है कौन – कौन ट्रेन है रद्द…!!
इस वजह से लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक, साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर मंडल में नौराजाबाद रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्तिविटी का काम किया जाएगा। इस काम के दौरान ईस्ट सेंट्रल रेलवे से गुजरने और टर्मिनेट होने वाली ट्रेन रद्द रहेगी। साथ ही कई ट्रेन के रुट डाइवर्ट कर दिए गए है।
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
*दिनांक 23 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*दिनांक 21 से 30 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*दिनांक 23 से 30 नवंबर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*दिनांक 22 से 30 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*दिनांक 23 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*दिनांक 25, 27 एवं 29 नवंबर 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* दिनांक 23 से 30 नवंबर 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।