
EPFO 3.0 नौकरीपेशा लोगों की जिंदगी में सैलरी का रोल बड़ा होता है. इसी से घर का खर्च चलता है, बच्चों की फीस भरी जाती है, और भविष्य के लिए कुछ बचत भी होती है. बात जब भविष्य की बचत की आती है, तो सरकार ने इसके लिए एक सॉलिड सिस्टम बनाया है – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, यानी EPFO. ये वो संस्था है जो नौकरी करने वालों के लिए PF अकाउंट खोलती है, जिसमें हर महीने उनकी सैलरी का एक हिस्सा जमा होता है. अब यही EPFO अपने करोड़ों मेंबर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. जल्द ही आप अपने PF के पैसे को ATM से निकाल पाएंगे, वो भी बिना किसी झंझट के.
EPFO इस महीने, यानी जून 2025 में, अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है. इस नए सिस्टम के तहत PF खाताधारकों को कई धांसू सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें सबसे बड़ी है ATM से पैसे निकालने की सुविधा
इस नए प्लेटफॉर्म का मकसद है कि PF से जुड़ी हर प्रक्रिया को इतना आसान कर दिया जाए कि आप घर बैठे, या फिर ATM पर जाकर, अपने पैसे निकाल सकें. ये सिस्टम एक हाई-टेक IT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो न सिर्फ तेज है, बल्कि ट्रांसपेरेंट भी है. यानी, आपको हर स्टेप की जानकारी मिलेगी, और कोई भी गड़बड़ी होने की गुंजाइश कम होगी.
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि EPFO 3.0 मई या जून 2025 में लॉन्च होगा और अब, जून आ चुका है, तो खबरें हैं कि ये सुविधा किसी भी दिन शुरू हो सकती है. इसका सबसे बड़ा फायदा उन 9 करोड़ से ज्यादा EPF मेंबर्स को मिलेगा, जो अपने रिटायरमेंट फंड को आसानी से एक्सेस करना चाहते हैं.
ATM से PF निकालने का प्रोसेस
अब सवाल ये है कि आखिर आप अपने PF का पैसा ATM से कैसे निकाल पाएंगे? क्या इसके लिए कोई स्पेशल कार्ड मिलेगा? या फिर कोई और प्रोसेस फॉलो करना होगा? चलिए, इसे आसान भाषा में समझते हैं।
1- UAN को करना होगा बैंक से लिंक: ATM से पीएफ निकालने के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेटेड होना जरूरी है. इसके. साथ ही आपके बैंक अकाउंट और आधार का लिंक होना बेहद जरूरी है. इसके लिए आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है
2- ATM पर जाएं: सब कुछ लिंक होने के बाद आपको किसी भी ATM पर जाना होगा। वहां इस कार्ड को डालकर आप अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.
3- निकासी की लिमिट: शुरुआत में आप अपने PF अकाउंट में जमा कुल राशि का 50% तक निकाल सकेंगे। यानी, अगर आपके अकाउंट में 10 लाख रुपये हैं, तो आप 5 लाख तक निकाल सकते हैं. हालांकि, सरकार आगे इस लिमिट को बढ़ा सकती है.
4- बैलेंस चेक और फंड ट्रांसफर: इस कार्ड से आप न सिर्फ पैसे निकाल सकेंगे, बल्कि अपने PF अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकेंगे. इसके अलावा, आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट में फंड एक क्लिक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, बिना झंझट के मिलेगा पैसा
EPFO 3.0 का एक और बड़ा फीचर है ऑटो-क्लेम सेटलमेंट. अभी तक PF का पैसा निकालने के लिए आपको क्लेम फाइल करना पड़ता था, फिर उसकी प्रोसेसिंग में कई दिन लग जाते थे. कई बार तो क्लेम रिजेक्ट भी हो जाता था, जिससे और टेंशन बढ़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ऑटो-क्लेम सेटलमेंट सिस्टम में आप जैसे ही ऑनलाइन क्लेम रिक्वेस्ट डालेंगे, सिस्टम उसे ऑटोमैटिकली प्रोसेस करेगा. इसमें कोई मैनुअल इंटरवेंशन नहीं होगा, यानी कोई ऑफिसर बीच में नहीं आएग.इसके चलते आपका पैसा कुछ ही दिनों में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा
मीडिया रिपोर्टस की माने तो ATM कार्ड के अलावा, EPFO 3.0 में UPI की सुविधा भी मिल सकती है. यानी, आप अपने PF अकाउंट से पैसे को UPI के जरिए डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे. ये सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो ATM तक नहीं जाना चाहते, या फिर जिनके पास UPI ऐप्स जैसे GPay, PhonePe, या Paytm हैं.
UPI से पैसे निकालने के लिए आपको बस अपने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) को UPI प्लेटफॉर्म के साथ लिंक करना होगा. इसके बाद आप OTP वेरिफिकेशन के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. अगर ऐसा होता है तो ये प्रोसेस न सिर्फ तेज है, बल्कि सिक्योर भी रहेगा.
किन लोगों को मिलेगा ये फायदा?
EPFO 3.0 का फायदा उन सभी लोगों को मिलेगा, जिनका PF अकाउंट EPFO के साथ रजिस्टर्ड है. यानी, अगर आप किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं, जो EPFO के तहत रजिस्टर्ड है, और आपकी सैलरी से हर महीने PF कटता है, तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे.
Read more अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 100 से ज्यादा लोगों की शव
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
EPFO 3.0 फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि EPFO 3.0 नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बड़ा कदम है. खासकर उन लोगों के लिए, जो मेडिकल इमरजेंसी, शादी, या पढ़ाई जैसे मौकों पर अपने PF के पैसे का इस्तेमाल करना चाहते हैं. लेकिन साथ ही, वो ये भी सलाह देते हैं कि PF का पैसा लॉन्ग-टर्म इनवेस्टमेंट के लिए होता है, इसलिए इसे बेवजह निकालने से बचना चाहिए. इसके साथ ही EPFO 3.0 की लॉन्चिंग के साथ, सरकार का फोकस डिजिटल इंडिया और ईज ऑफ लिविंग पर और मजबूत हो रहा है.