राहुल ने इस्तीफ़े को किया सार्वजनिक, जतायी 'अकल्पनीय हिंसा' की आशंका
राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़े की घोषणा बुधवार को सार्वजनिक कर दी.
राहुल ने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए एक पत्र भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दूसरों की जवाबदेही तय करने से पहले अपनी जवाबदेही ज़रूरी थी.
पढ़िए राहुल गांधी का वो पत्र
कांग्रेस के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है, जिसके आदर्श हमारे ख़ूबसूरत देश के लिए जीवन शक्ति है. मेरे ऊपर पार्टी और मुल्क के प्यार का क़र्ज़ है और मैं इसका अहसानमंद हूं.
कांग्रेस प्रमुख के तौर पर 2019 के लोकसभा चुनाव में हार की ज़िम्मेदारी मेरी है. भविष्य में पार्टी के विस्तार के लिए जवाबदेही काफ़ी अहम है. यही कारण है कि मैंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है.
पार्टी को फिर से बनाने के लिए कड़े फ़ैसले की ज़रूरत है. 2019 में हार के लिए कई लोगों की जवाबदेही तय करने की ज़रूरत है. यह अन्याय होगा कि मैं दूसरों की जवाबदेही तय करूं और अपनी जवाबदेही की उपेक्षा करूं.