राजधानी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.7 तथा 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। देश के अनेक हिस्सों में दृश्यता में गिरावट आई है।
Read more:नववर्ष पर श्रमिकों को मुख्यमंत्री श्री बघेल की चार नई सौगातें
अधिकारियों के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे अंबाला, देहरादून, बरेली और वाराणसी में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई। चंडीगढ़, पटियाला, बहराइच, गया, पूर्णिया, कैलाशहर और अगरतला में दृष्यता 50 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच रहती है।
Read more:नए साल में प्रदेश सरकार का तोहफा..पढ़े पूरी खबर
Weather Update: वहीं, घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा होने पर 501 से 1,000 मीटर के बीच दर्ज का जाती है। विभाग ने कहा कि दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियम के करीब रह सकता है।