देश

‘भारत विरोधी’ व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा था ये युवक

anti-India’ WhatsApp group: पटना, 15 जुलाई । पटना पुलिस ने कथित ‘‘भारत विरोधी’’ व्हाट्सऐप ग्रुप चलाने के आरोप में 26 वर्षीय एक युवक मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया है। उसके पाकिस्तानी चरमंपथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से भी संबंध होने की जानकारी मिली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत ईसोपुर नहर के पास संदिग्ध मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को पूछताछ के लिए थाना लाया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी और उसके मोबाइल फोन में मौजूद सामग्री से ऐसा प्रतीत हुआ कि उसके द्वारा संप्रदाय राष्ट्र विरोधी गतिविधियां तकनीकी माध्यमों से अंजाम दी जा रही है और इसमें स्थानीय तथा विदेशी तत्व मदद कर रहे हैं।

anti-India’ WhatsApp group: उन्होंने बताया कि दानिश फुलवरारीशरीफ का है लेकिन उसका परिवार मूलरूप से गया जिले के बिथो शरीफ का रहने वाला है। इनके परिवार के कुछ लोग पाकिस्तान के कराची में भी बसे हुए हैं।

ढिल्लों ने बताया कि 2016 से ताहिर व्हाट्सऐप, ईमेल तथा फेसबुक के माध्यम से लोगो के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा कि प्राप्त साक्ष्यों के अनुसार ताहिर कट्टरपंथी संगठन तहरीक ए लब्बैक, पाकिस्तान से जुड़ा है और पाकिस्तान का फैजान नामक व्यक्ति के नियमित संपर्क में था।

उन्होंने बताया कि वह व्हाट्सऐप ग्रुप ‘गजवा ए हिन्द’ से जुड़ा था और इस ग्रुप का एडमिन भी है। फैजान भी इस ग्रुप का एडमिन है। इस ग्रुप से कई पाकिस्तानी फोन नंबर जुड़े हैं। एसएसपी के मुताबिक ग्रुप के संदेश संप्रदाय विरोधी, भड़काऊ, गौरकानूनी और असंवैधानिक हैं।

Related Articles

Back to top button