देश

फिर एक और ट्रेन डिरेल करने की साजिश; यात्रियों में मंची चीख -पुकार, ये थी हादसा की वजह…??

Train Derail: हमारे भारत देश में आये दिन ट्रेन डिरेल की खबर सामने आ रही है. वैसे ही घटना आज फिर एक और ट्रेन डिरेल करने की साजिश हुई है। मध्य प्रदेश के बॉर्डर एरिया में पुणे-नागपुर ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई, लेकिन अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरा – तफरी मच गई थी। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची. लेकिन चक्के में गेट फंसने से H1 फर्स्ट क्लास का पानी टैंक एवं AC टैंक समेत वॉटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है।

घटना की वजह ये थी :-

बताया जा रहा है की ट्रेन के चक्कों में मालगाड़ी का गेट फंस गया था, जिस वजह से ट्रेन डगमगा गई और झटके खाकर रुक गई। गनीमत रही कि ट्रेन पटरी से उतरी नहीं या पलटी नहीं, लेकिन कई घंटे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। घने जंगल के बीच यात्री फंसे रहे और आज सुबह मरम्मत होने के बाद ट्रेन को नागपुर के लिए रवाना किया गया। आज सुबह करीब 4:50 बजे ट्रेन माना स्टेशन से नागपुर के लिए रवाना हुई।

रिपोर्टर से मिली जानकारी के अनुसार:-

पुणे-नागपुर AC एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22123 शनिवार रात करीब डेढ़ बजे हादसे का शिकार हुई। मूर्तिकापुर से आगे जीतापुर में अकोला बडनेरा के बीच हादसा हुआ। ट्रेन के H1 फर्स्ट AC डब्बे के नीचे चक्कों में मालगाड़ी ट्रेन का गेट फंस गया था।

बताया जा रहा है कि:- पटरी पर मालवाहक ट्रेन का गेट पड़ा था, जो चक्कों में फंस गया। यह गेट पटरी पर कैसे पहुंचा? अभी इसकी जांच की जा रही है, लेकिन चक्के में गेट फंसने से H1 फर्स्ट क्लास का पानी टैंक एवं AC टैंक समेत वॉटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है।

कटर मशीन के उपयोग से गेट को काटा

रेल कर्मियों ने नजदीकी रेलवे स्टेशन मूर्तिजापुर से गैस कटर मंगाकर चक्के में फंसे गेट को काटकर निकाला। इसके बाद ट्रेन को नागपुर के लिए जाने दिया गया।

Related Articles

Back to top button