प्लांट से लीक हुई जहरीली गैस, 6 घंटे से हो रहा है रिसाव…कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक ट्रीटमेंट प्लांट में हो रहे जहरीली गैस के रिसाव (Poisonous gas leak) ने हजारों लोगों की जान सांसत में ला दी है. जहरीली गैस का यह रिसाव जयपुर शहर के अंदरूनी क्षेत्र में स्थित ब्रह्मपुरी इलाके में हो रहा है. ट्रीटमेंट प्लांट (Treatment plants) से यह रिसाव गुरुवार रात करीब 3 बजे से शुरू हुआ था. उसे अभी तक रोका नहीं जा सका है. करीब 6 घंटे से यह रिसाव बदस्तूर जारी है. इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. गैस लीकेज के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
सूत्रों के अनुसार, ब्रह्मपुरी इलाके में यह ट्रीटमेंट प्लान जयपुर नगर निगम के अंतर्गत आता है. करीब 17.71 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में गुरुवार देर रात करीब 3 बजे अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लग गया. आसपास जब इसकी बदूबदार गंध आई तो लोगों को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ. बाद में जैसे ही ट्रीटमेंट प्लांट से जहरीली गैस रिसने की सूचना मिली तो वहां हड़कंप मच गया.
कई लोगों की तबीयत बिगड़ी
सूचना पर एसडीआरएफ और नगर निगम समेत अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक काफी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो गया था. इससे मौके पर मौजूद नगर निगम के दो कर्मचारियों सहित कई लोगों की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई.



