छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
पॉवर प्लांट से 500 टन स्पंज आयरन चोरी का मामला…

Raipur News रायपुर। रायपुर के तिल्दा स्थित पॉवर प्लांट से 500 टन स्पंज आयरन चोरी मामले के फरार मास्टरमाइंड आरोपी मनोज सपहा उर्फ मनोज कबाड़ी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। रायपुर स्थित 7th ADJ वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज की है।
Read more: ISRO ने रचा इतिहास! चांद के बाद सूरज पर भारत ने गाड़े झंडे
Raipur News रायपुर के तिल्दा स्थित पॉवर प्लांट से 500 टन स्पंज आयरन चोरी मामले में चोरी का स्पंज आयरन खरीदने वाले मनोज कबाड़ी, उमेश सेठ, पप्पू कबाड़ी समेत बाबू खान अब तक फरार हैं। इनके खिलाफ तिल्दा थाने में धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज है।