Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
अन्य खबर

दो सिर के साथ पैदा हुआ बच्चा, देखते ही मां-बाप के मन में जागा लालच, किया ऐसा काम…

Two headed baby : मां-बाप के लिए उसके बच्चे दुनिया में सबसे जरुरी होते हैं. अगर बच्चों को एक खरोंच भी लग जाती है तो सबसे पहले माता-पिता को ही तकलीफ होती है. कहा भी जाता है कि एक बार के लिए बच्चे मां-बाप के साथ बुरा कर भी दें लेकिन पेरेंट्स कभी अपने बच्चों का बुरा नहीं चाहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बदनसीब बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पैदा होने के बाद उसके मां-बाप ने उसे पैसे छापने वाली मशीन बना डाला. हम बात कर रहे हैं ‘बंगाल के दो सिर वाले लड़के’ की.

Read more: 1 किलो सोना-7 किलो चांदी से बनाई गईं राम जी की यह चरण पादुका..

दो सिर के साथ पैदा हुए इस बच्चे का माथा एक के ऊपर एक जुड़ा हुआ था. जब बच्चा पैदा हुआ था तब उसे देखते ही नर्स और डॉक्टर्स हैरान रह गए थे. हालत ऐसी थी कि उसे देखते ही मिडवाइफ ने जलते आग में फेंक दिया था. लेकिन इसके बाद भी बच्चा जिंदा रह गया. उसे सिर्फ थोड़ी चोटें आई. सबसे हैरत की बात ये थी कि बच्चे का दोनों सिर काम करता था. उसके दो दिमाग थे और दोनों अलग-अलग चलते थे. अगर एक सिर सो रहा है तो दूसरा जागता था और अगर रोता था तो दूसरा हंसता था.

Read more:   ज्ञानवापी परिसर में क्‍या-क्‍या मिला? क्या बंद लिफाफे में ASI ने जिला अदालत में सबूत पेश किया?

यूं हुई मौत

Two headed baby : बच्चे के पेरेंट्स का लालच यही नहीं रुका. बच्चे को लोग प्राइवेट एक्सिबिशन में भी बुलाना शुरू किया. इसका प्रीमियम प्राइस तय किया गया था. बच्चे की ऐसी हालत को craniopagus parasiticus कहते हैं. ऐसा पांच लाख बच्चे में किसी एक को होता है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस बच्चे की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई. चार साल की उम्र में उसे कोबरा सांप ने डंस लिया था. इसी वजह से बच्चे की मौत हो गई. अब उसकी खोपड़ी को लंदन के Hunterian Museum of the Royal College of Surgeons में डिस्प्ले पर लगाया गया है.

 

Related Articles

Back to top button