रायगढ़

✍️ दो ट्रकों में लोड करीब 10 लाख के कबाड़ के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार ✍️

 

*दो ट्रकों में लोड करीब 10 लाख के कबाड़ के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार* ………..
*आरोपियों से एक कार, दो ट्रक, 33 टन कबाड, ऑक्सीजन सिलेंडर व गैस कटर बरामद*
कुछ दिनों पूर्व थाना भूपदेवपुर क्षेत्रातर्गत अवैध कबाड़ परिवहन की सूचनाएं वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना प्रभारी भूपदेवपुर को अवैध कबाड के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड के संग्रहण एवं परिवहन पर निगाह रखने के लिये अपने कर्मचारी एवं मुखबीरों को सक्रिय किया गया कि दिनांक 16.10.19 के रात्रि थाना प्रभारी निरीक्षक साहू को मुखबिर से सूचना मिला कि एक सफेद कार की निगरानी में दो ट्रक पर कबाड लोड होकर ग्राम बिंजकोट की ओर से जा रही है । सूचना पर निरीक्षक साहू द्वारा थाना भूपदेवपुर एवं थाना खरसिया से स्टाहफ बुलवाकर कई स्थानों पर नाकेबंदी पांईट लगाया गया कि देर रात्रि बिंजकोट बाजार डांड के पास से एक कार KUV1OO UP51 Q/7355 के पीछे दो ट्रक CG 08L/0391 एव DL 01 JC/6086 आते मिले । वाहनों को रोककर पुलिस स्टाफ द्वारा कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ किया गया । कार में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम वंश राज, लालमन एवं प्रेम चौधरी बताए । वंशराज वर्मा निवासी चकचई अवानीगंज जिला सिद्धार्थ नगर (UP) ने बताया कि ग्राम बिंजकोट में रहने वाले *सुधीर वर्मा* की कंपनी एस.बी. स्टील में सुपरवाइजर का काम करता है । दिनांक 16.10.19 को मालिक सुधीर वर्मा ग्राम बिंजकोट कबाड़ गोदाम से कबाड़ लोहा, छड़, प्लेट को ट्रकों में लोड कारकर कार के चालक लालमन एवं प्रेम चौधरी के साथ ट्रक के चालक रामराज एवं जितेन्द्र कुमार के साथ बिक्री करने भेजा है । वाहन चेक करने पर ट्रक CG 08L/0391 में 15 टन एव DL 01 JC/6086 में 18 टन कबाड *(कुल 33 टन कबाड कीमती 9,90,000 रूपये)* मिला । कबाड परिवहन के संबंध में इनके द्वारा कोई कागजात पेश नहीं करने पर ट्रक में लोड संपत्ति चोरी के होने के संदेह पर ट्रक में लोड कबाड़ को कब्जे में लिया गया । आरोपी प्रेम चौधरी गैस कटर से कटिंग का कार्य करता है जिसके पास कार में रखा हुआ 04 नग गैस सिलेंडर, 03 नग गैस कटर व तांबे का अधजला तार जप्त किया गया व घटना में प्रयुक्त कार, ट्रक मय लोड कबाड जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना भूपदेवपुर में धारा 41(1-4)जाफौ/379,34 भदवि की कार्यवाही की गई है ।
कार्यवाही में टी.आई. उत्तम साहू, सउनि चंदन सिंह नेताम, थाना खरसिया के प्र.आर. शंकर सिंह क्षत्रिय , आरक्षक राजेश राठौर, राजेश पैंकरा । थाना भूपदेवपुर आरक्षक भुवनेश्वर सिदार, पुष्पे्न्द्र सिदार, दसरथ सिदार , कृषण कुमार वारेन की सराहनीय भूमिका रही है ।
*गिरफ्तार आरोपी*
(1) वंश राज वर्मा पिता तिलकराम वर्मा उम्र 46 वर्ष
(2) लालमन वर्मा पिता पृथ्वीपाल वर्मा उम्र 40 वर्ष
(3) प्रेम चौधरी पिता रामसागर उम्र 23 वर्ष तीनों निवासी चकाचई थाना अवनी गंज सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
(4) राम राज राजपूत पिता सियाराम राजपूत उम्र 27 वर्ष
(5) जितेंद्र कुमार राजपूत पिता रामाश्रय राजपूत 23 वर्ष दोनों निवासी परिहार थाना सफीपुर जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x