खेल

टीम इंडिया ने आयरलैंड को 5 रनों से हराया

नई दिल्ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के तहत सोमवार को टीम इंडिया आयरलैंड मैच खत्म हुआ। जहां टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। राधा यादव की तबीयत खराब होने की वजह से वो इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं। स्मृति मंधाना के 87 रन की बदौलत भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका। जिसके बाद टीम इंडिया को डकवर्थ नियम के मुताबिक 5 रन से जीत मिल गई है और भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बता दूं कि बारिश के कारण यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका है। टीम इंडिया को डकवर्थ नियम के अनुसार 5 रन से जीत मिल गई है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने ओपनर स्मृति मंधाना की तूफानी 87 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया है। 56 गेंद का सामना करने के बाद 9 चौके और 3 छक्के की मदद से वो 87 रन बनाकर आउट हुई।

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन)

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर

आयरलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन)

एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लॉरा डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे

Related Articles

Back to top button
x