Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

कोतवाली पुलिस की रडार में आदतन बदमाश आकाश शर्मा, आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी….लूटपाट की सूचना पर नगर कोतवाल मनीष नागर आरोपी को पकड़कर लाये थाने

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 11.07.2022 के शाम थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में ढिमरापुर चौक में रहने वाला 17 वर्षीय बालक अनिश सिंह पिता अजय सिंह अपने परिजनों के साथ थाने आकर केवडाबाडी बस स्टैण्ड स्टैट बैंक के पास रहने वाले आकाश शर्मा नाम के युवक द्वारा बीते रविवार के दोपहर रामलीला मैदान पर बुलाकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का, डंडे से मारपीट करने और मोबाइल छीन कर उसमें रखे उसके कई महत्वपूर्ण डाटा को डिलीट कर देना बताया । पीड़ित बालक बताया कि आकाश शर्मा उसे थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया है । थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा गंभीर अपराध की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पीड़ित के लिखित आवेदन पर आरोपी आकाश शर्मा निवासी केवड़ाबाड़ी रायगढ़ के विरूद्ध गाली गलौच, मारपीट और लूट के प्रयास के संगीन धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी के घर दबिश दिया गया, आरोपी को बस स्टैंड के पास से हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है । पीड़ित के अनुसार उसके मोबाइल पर आरोपी के कुछ फोटो, विडियों थे जिसे डिलीट करने आकाश शर्मा बालक अनिश सिंह को धमकी दे रहा था । जब अनिश ऐसा करने से मना किया तो उसे धोखे से रामलीला मैदान बुलाकर अपना भय दिखाकर गाली-गलौच मारपीट और मोबाइल लूट का प्रयास किया ।

शहर के बीचों बीच इस प्रकार की मारपीट की वारदात को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कड़ा रूख अख्तियार किये हुए हैं । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधित करने बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के नाम गुण्डा सूची में दर्ज करने तथा आदतन बदमाश जो निरंतर अपराधिक गतिविधियों में शामिल पाये गये हैं, उनका निगरानी रजिस्टर खोलने निर्देशित किया गया है जिसके पालन में टीआई मनीष नागर द्वारा *आरोपी आकाश शर्मा पिता प्रेमलाल शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी केवडाबाडी बस स्टैण्ड थाना सिटी कोतवाली रायगढ़* के अपराधिक रिकार्ड के साथ आरोपी को गुण्डा सूची में लाने फाइल उच्च अधिकारी की ओर प्रेषित किया जावेगा । थाना कोतवाली रायगढ़ में आरोपी आकाश शर्मा के विरूद्ध वर्ष 2020 में अजय मानिकपुरी नाम के युवक का व्यपहरण करने का मामला दर्ज है ।

Related Articles

Back to top button