अन्य खबर

करीब 1 करोड़ का अवैध कबाड़ बरामद , जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 03 आरोपी गिरफ्तार

लाखा जंगल में सड़क किनारे डम्प किया गया 325 टन कबाड़ जप्त

जप्त कबाड की कीमत करीब 1 करोड़

03 आरोपी गिरफ्तार, मौके पर कबाड लोड दो ट्रक, गैस सिलेण्डर, कटर आदि बरामद

 
रायगढ़। (RGH NEWS ) नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह की पदस्थापना के बाद से ही उनके दिशा निर्देश पर जिले में अवैध कबाड़, जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर जिला पुलिस की कार्यवाही तेज हो गई है । करीब सप्ताह भर से जिले भर में अवैध शराब, अवैध कबाडियों पर कार्यवाही की जा रही है । गत दिनों वरिष्ठ अधिकारियों को इनपुट मिल रहे थे कि लाखा-रायगढ़ मार्ग पर बंद रास्ते में रोड किनारे जंगल में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ डम्प कर रखा गया है । सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, सीएसपी श्री अविनाश सिंह ठाकुर एवं कोतवाली टी0आई0 निरीक्षक एसएन सिंह द्वारा जानकारी को पुख्ता किया गया । उसके बाद टीम बनाकर दिनांक 26.08.19 को कोतवाली स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर 03 आरोपी व कबाड लोड 02 ट्रक PB 10 FF-2502, ट्रक MH 28 AB – 8150 तथा डम्प लोहे का स्क्रैप, एंगल, चैनल, प्लेट तथा 03 गैस सिलेंडर,03 तीन ऑक्सीजन गैस टंकी, 03 कटर मशीन सहित करीब 325 टन कबाड कीमती 97.50 लाख रूपये के जप्त किया गया है । पूरी संपत्ति चोरी के होने की आशंका पर मालिक की तलाश की जा रही है । घटना के संबंध में आरोपी (1) मोहम्मद शमीम पिता सखी उल्ला मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी थाना उमरिया गंज जिला सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान ग्राम लाखा थाना कोतवाली (2) करमदीप सिंह पिता गुरुदेव सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब (3) दिनेश पांडे पिता मधुकांत पांडे 44 वर्ष मुल्कापुर वार्ड क्रमांक 2 मुल्कापुर जिला बुलडाना (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार इस्तगाशा क्रमांक 11/19 धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजकर 14 दिवस का न्यायिक अभिरक्षा की मांग की न्यायालय से की गई है ।
 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x