RGH NEWS प्रशांत तिवारी आरपीएफ ने सभी मजदूरों को ओडीसा पुलिस को सौपा रायगढ़। एक निजी कारखाने में कार्यरत कई मजदूर लॉक डाउन में कारखाना के बंद हो जाने पर पैदल ही कोई साधन नही मिलने पर रेल्वे लाइन के किनारे अपने घरों को निकल पड़े जिन्हें ब्रजराजनगर झारसुगुड़ा के मध्य आरपीएफ और ओड़िसा पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर पूछताछ करने पर कारखाना बंद होने पर घर जाना बताया । इस संबंध में प्राप्त सूचना अनुसार शनिवार दिनांक 18 अप्रैल को झारसुगुड़ा -ब्रजराजनगर के मध्य 19 मजदूरोंतथालजकुरा ब्रजराजनगर के मध्य 07 मजदूरों को रेल लाइन के किनारे आने की सूचना मिलने ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ब्रजराजनगर के अधिकारी एवं बल के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पुलिस, ब्रजराजनगर तथा SDOP ब्रजराजनगर पहुंच चुके थे।अप्रवासी मजदूरों में से 17 अलग अलग स्थान से झारखंड और 09 ओडिशा के निवासी होना पाया ,जो एम एस पी प्लांट जामगा छत्तीसगढ़ में काम करते थे और जामगा से रेल लाइन के किनारे किनारे वे झारसुगुड़ा के तरफ जा रहे थे।उक्त मजदूरों को स्थानीय पुलिस द्वारा शनिवार रात को आरपीएफ टीम से लगभग 19:45 बजे अपने कब्जे में लेकर उनकी जानकारी एकत्रित करने सभी मजदूरों को अपने साथ ले गई है।