रायगढ़

*✍️CSP अविनाश सिंह ठाकुर का मानवीय चेहरा, कोरोटाईंन सेंटर में बांटे चरणपादुका और मास्क✍️*

 

 

 

RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के दौरान अपने अपने गांव के कोरोटाईंन सेन्टर में निवासरत मजदूरों का हाल चाल जानने नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह और चक्रधर नगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ग्राम महापल्ली के माध्यमिक शाला भवन कोरोटाईंन सेन्टर पहुंचे । जहां मजदूरों का हाल चाल पूछा और कोरोटाईंन समन्धि हिदायत दी । किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को जानकारी देने की बात कही । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह जी के दिशा निर्देश पर कोरोटाईंन किये गए मजदूरों को चरणपादुका व मास्क भी दिए गए। नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ने बताया कि जामगांव के निकट 15 प्रवासी मजदूर ओड़ीसा से छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के लिए निकले थे उंन्हे खाना खिलाया गया और वाहन व्यवस्था कर रायगढ़ लाया गया है जिन्हें उनके गांव तक पहुचाया  जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में पुलिस की मानवीय चेहरा काबिलेतारीफ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button