मनोरंजन

✍️एक ऐसा प्यार जो आपने कभी नहीं देखा होगा, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली से पैदल चले थे बिहार, आगरा पहुंचते ही हुआ प्‍यार और गोरखपुर में शादी, जानें अनोखी प्रेम कहानी की दास्‍तान

 

RGH NEWS नई दिल्ली. लॉकडाउन में हजारों लोग पैदल ही अपने घर जाने के लिए निकल पड़े हैं. कोई 500 किलोमीटर दूर जा रहा है, तो कोई एक हजार किलोमीटर से भी ज्‍यादा का सफर तय कर रहा है. इस दौरान कुछ ऐसा भी हो रहा है, जो ताउम्र याद रहने वाला है. सलमान ऐसे ही चंद लोगों में से एक हैं. बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला सलमान दिल्ली से परिवार के साथ पैदल ही निकला था, लेकिन हरियाणा के पलवल के बाद का उसका सफर ठीक था

 

किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

आगरा पहुंचकर किसी से मोहब्बत का इजहार हुआ तो कानपुर से दोनों के घरवालों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. लेकिन, गोरखपुर पहुंचते-पहुंचते निकाह हो गया. इस तरह से घर की दहलीज पर पहुंचने से पहले ही सलमान और शहनाज को मोहब्बत की मंजिल मिल गई. हालांकि, यह सब इतनी आसानी से नहीं हुआ. अपनी मोहब्बत के सफर को सलमान ने न्यूज़ 18 हिंदी के साथ साझा किया

लव जिहाद का मामला समझ गांव वाले जमा हो गए


मेरी और शहनाज की बात सुन कर घर वाले आगबबूला हो गए. दोनों की बातें सुन लंगर बांटने वाले भी आ गए. एक बार को उन्हें लगा कि यह कोई लव जिहाद का मामला है. लेकिन, जब उन्हें पता लगा कि हम दोनों ही मुसलमान हैं तो वो शांत हो गए. गांववालों ने हम सबकी बात सुनी. वो भी शादी के लिए तैयार हो गए, देर शाम तक मेरे और शहनाज के पिता भी मान गए. तब गांववालों ने कहा कि अब आप यहां से कल जाना. रात आठ बजे गांव वाले एक हाफिज को बुला लाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button