( RGH NEWS ) रायगढ़ नगर पालिका निगम के तीन निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल हुए। पुख्ता जानकारी के अनुसार
वार्ड नंबर 2 के अशोक यादव। रिमझिम मुक्तिनाथ बबुआ वार्ड क्रमांक 30। सोमेश कुमार साहू वार्ड क्रमांक 21 के निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और अपनी भाजपा के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली है।
भाजपा के गुरूपाल भल्ला जिला महामंत्री ने इसकी पुष्टि की है ।
तीनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर एक ईमानदार पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने की बात कही है।
अभी भाजपा के कुछ बड़े नेता और भी तहलका मचाने वाले हैं जिसमें स्थानीय सांसद ने भी अपनी कमर कस ली है, और निर्दलीय पार्षदों का आने की चर्चा है जिससे कांग्रेस में खलबली मच गई है। अब देखना यह है कि आने वाले नगर पालिका निगम चुनाव में दोनों ही पार्टी के पार्षद अपनी इमानदारी पूर्वक वोटिंग करते हैं या नहीं या फिर क्रॉस वोटिंग कर दूसरे पार्टी की नेता को फायदा पहुंचाने की कोशिश करते हैं।