( RGH NEWS )थाना कोतरारोड अंतर्गत दिनांक 19.10.2019 को जिंदल स्कूल के आगे मानसरोवर तालाब के मेड के पास मृतक जेएसपीएल के ठेकेदार संदीप सिंह की अज्ञात आरोपी द्वारा वीभत्स हत्या कर शव के टुकडो को अलग थलग फेंक देने के मामले में शव के शेष टुकड़ो की बरामदगी एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले का 60 घंटे के भीतर पटाक्षेप करने वाले *थाना कोतरारोड प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा एवं अपराध विवेचना में उनके सहयोगी रहे प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव थाना कोतरारोड* को संयुक्त रूप से माह अक्टूबर का कॉपी ऑफ द मंथ चुना गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराध विवेचना में उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुये उनके मनोबल बढ़ाने हेतु दोनों को नगद इनाम राशि से भी पुरस्कृत किया गया है।