रायगढ़

*✍️शहर में राशन की होम डिलीवरी सुविधा प्रारंभ प्रात: 8 से 12 बजे के बीच संबंधित नंबरों पर संपर्क कर घर तक मंगवा सकते है राशन✍️*

RGH NEWS प्रशांत तिवारी  कोरोना वायरस (कोविड-19)से बचाव तथा लोगों की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों के लिए राशन सामग्री की घर पहुंच सेवा होम डिलीवरी की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि इस सुविधा को बेहतर प्रबंधन के साथ उपयोग करें। इस हेतु आयुक्त नगर निगम द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार जनसामान्य राशन सामग्री की होम डिलीवरी उपलब्ध कराने हेतु प्रति दिवस प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक फर्म बिग बाजार श्री कमेन्द्र सिंह के मोबा.नं.88823-21695 एवं 84339-84207 तथा डी.एस.मार्ट श्री निखील अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल मोबा.नं.93292-50555 एवं 78049-68666 में संपर्क कर सकते है। ज्ञात हो कि होम डिलीवरी हेतु वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त 2 अन्य व्यक्ति ही रहेंगे, किसी भी घर में एक दिन में सिर्फ एक बार डिलीवरी की जाएगी एवं होम डिलीवरी हेतु किसी भी प्रकार का परिवहन शुल्क या अन्य चार्ज बिल में नहीं जोड़ा जाएगा।
इस कार्य के प्रभावी संचालन के लिए उपायुक्त श्री पंकज मित्तल को नोडल अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय को सहायक नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button