RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ। शहर की नालियों के ऊपर बेजा कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों को हटाने की कारवाही में निगम अमला लगा हुआ है।आज राम निवास टाकीज चौक से शहीद चौक तक सड़क किनारे अतिक्रमित दुकानों को हटा दिया गया।
निगम अमले के द्वारा आज सुबह गोपी टॉकीज मार्ग पर अवैध कब्जे को मुक्त करवा कर साफ-सफाई का अभियान चलाया गया है। शहर में लगातार अतिक्रमण के विरुद्ध हो रही कार्रवाई को लेकर जहां अतिक्रमणकारियों में ख़ौफ़ है,वही नगर निगम के आयुक्त राजेंद्र गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को निरन्तरता से चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त ने बताया कि साफ सफाई करने की पहल विगत कई माह से की जा रही है ताकि अच्छे ढंग से शहर की नालियों और चौक-चौराहों की सफाई हो सके। इस कार्यवाही में हमारा प्रयास है कि शहर में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो, शहर की नालियां और चौक-चौराहे अतिक्रमण मुक्त हों। जिससे यातायात व्यवस्था के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव ना पड़े। इन्हीं नियमों के अनुसार आज सुबह सोमवार को गोपी टॉकीज मार्ग पर निगम के स्वच्छता विभाग की टीम के लोगों ने साफ-सफाई के कार्यों में लगकर,सभी नालियों में जमे मलबे और गंदगी की सफाई कर दवा का छिड़काव भी किया है। वहीं नालियों के ऊपर कब्जा कर बनाये गए अस्थाई दुकानों को हटाया भी गया है। इस कार्य में सफाई विभाग के लोगों की सक्रिय उपस्थिति बनी रही है। शहर की नालीयों में कब्जा कर लेने से सबसे ज्यादा गंदगी फैलने लगती है। जिससे गन्दे पानी का बहाव रुक जाता है।