✍️शर्मा क्लॉथ एण्ड रेडीमेड स्टोर्स के संचालक को पुलिस प्रशासन का नहीं है कोई डर✍️
लॉक डाउन में कपड़े की खोली दुकान और संचालक ने कहा कि थाने में दी है सूचना
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है। जिसके लिए जिला प्रशासन पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन के नियम का पालन करवाने के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ धन लोलुप लालची किस्म के दुकानदार अपनी अर्थ लिप्सा को नहीं रोक पा रहे हैं। ऐसे में वे शासन, प्रशासन के नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ाते नजर आ रहे हैं। जबकि शासन द्वारा कपड़े की दुकानों को खोलने की छूट नहीं दी गयी है। ऐसे में दुकान खोलकर कपड़ा बेचना लॉक डाउन के निर्देशों को मुंह चिढ़ाने जैसा है। बरमकेला में स्थित कपड़ा दुकान शर्मा क्लॉथ एवं रेडीमेंट के संचालक द्वारा दुकान खोलकर इस विश्वव्यापी महामारी के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
प्रशासन के निर्देश पर शहर शर्मा क्लॉथ एवं रेडीमेंट सेंटर बरमकेला में खुला हो और जिले में स्थित सभी कपड़ा दुकानें जब बंद हो ऐसी स्थिति में संचालक द्वारा खुलेआम कपड़ा दुकान खोलकर कपड़ा बेचने की यह चर्चा पूरे शहर में हो रही है कि क्या यह दुकान संचालक नियम के उपर है या इसे किसी का डर नहीं है।
जब यह दुकान थाना के लगभग 500 मीटर परिधि में ही स्थित है।
टीआई साहब को सूचना देकर खोली है दुकान
जब बरमकेला स्थित शर्मा क्लॉथ एण्ड रेडीमेड स्टोर के खुले होने पर फोटो लिया जा रहा था, तो दुकान संचालक ने कहा कि वह बरमकेला टीआई को सूचना देकर दुकान खोला है। लेकिन जब यह पूछा गया कि क्या टीआई बरमकेला ने दुकान खोलने के लिए कहा है, तो अपने कहे बात में सुधार करते हुए यह कहा गया कि टीआई साहब से दुकान सफाई के लिए कहा गया तो वे बोले हैं कि दोपहर में दुकान खोलकर सफाई कर लेना। लेकिन रात में लगभग ९ बजे दुकान खुले होने पर कहा गया कि दुकान दोपहर में नहीं खोला गया था इसलिए शाम को खोलकर सफाई की जा रही है।
क्या लॉक डाउन उल्लंघन पर होगी कार्यवाही
जब पूरे देश मेें लॉक डाउन की स्थिति हो और ऐसी स्थिति में जिले में स्थित सभी कपड़ा दुकानें भी बंद हों यहां तक कि छोटे- छोटे दुकान जिनका दैनिक जीवन यापन उन्हीं दुकान से चलता है वह भी निर्देशों का पालन करते हुए हुए दुकानों को बंद रखे हैं। जबकि लॉक डाउन का परवाह किये बिना बरमकेला में स्थित कपड़ा दुकान शर्मा क्लॉथ एण्ड रेडीमेड स्टोर पूरी तरह से खुला हो। ऐसे में प्रशासन क्या कार्यवाही करेगी यह लोगों में चर्चा का विषय है।
वर्सन
शर्मा क्लॉथ एण्ड रेडीमेड स्टोर के संचालक द्वारा दुकान सफाई के लिए सूचना दी गयी, लेकिन मेरे द्वारा दुकान खोलने के संबंध में किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गयी है।