RGH NEWS प्रशांत तिवारी थाना घरघोडा में पदस्थ प्रधान आरक्षक आशिक रात्रे एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम चिमटापानी जंगल में कुछ जुआडियों द्वारा 52 पत्ती तास से जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया , जिसमें जुआडीयान 1. महेन्द्र कुमार साहू पिता आनंद राम उम्र 31 वर्ष सा0 रापागुला थाना सारंगढ 2. मिलन दास महंत पिता सहनू दास महंत उम्र 26 वर्ष सा0 साल्हेपाली 3. रामचरण राठिया पिता गोविंद राठिया उम्र 35 वर्ष सा0 डंगबीरा थाना लैलुंगा 4. राज कुमार पैंकरा पिता नान्हू पैंकरा उम्र 40 वर्ष सा0 चारभांठा थाना घरघोडा 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गए जिनके पास से 7950 रूपये एवं फड से 2100 रूपये *कुल जुमला रकम 10,050 रूपये व 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक का बोरा* जप्त किया गया है । जुआरियों के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।