– दफ्तर के लिए भी अपनी गाड़ियों से आयेंगे कर्मचारी व अधिकारी …
रायपुर || RGH NEWS राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि लॉकडॉउन 3 में भी सार्वजनिक परिवहन सेवा पूरे प्रदेश में स्थगित रहेगी। यह रोक चार अप्रैल से आगामी दो सप्ताह तक प्रभावी रहेगी। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक परिवहन यान,यात्री बस/सिटी बस/टैक्सी/ऑटो/ई रिक्शा यह सब आगामी आदेश तक परिवहन कार्य में प्रयुक्त नहीं होंगे। विशेष एवं आपातकालीन स्थिति में राज्य के भीतर और बाहर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अनुमति आवश्यक होगी।
राज्य सरकार ने इस बाबत निर्देश जारी किया है कि कार्यालय आने-जाने के लिए भी अपनी ही गाड़ी का इस्तेमाल करें। कल से शुरू हो रहे कार्यालयों के लिए सामूहिक परिवहन की सुविधा कर्मचारियों और अधिकारियों को नहीं मिलेगी।