RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाख डाउन के दौरान शराब तस्करी की विवाद सामने आ रही थी जिसको देखते हुए कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी एंड टीम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है पुलिस ने 96 अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा उड़ीसा से अवैध शराब की तस्करी कर कोतरा रोड थाना क्षेत्र में बेचने की तैयारी की जा रही थी सूचना पर कोतरा रोड थाना पुलिस एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर 96 शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सूचना मिली कि धनागर गाँव मे आरोपी लोकेश साहू अपने नाश्ता होटल में पिछले 15 दिन से ओडिसा से शराब लाकर रखा है और बिक्री कर रहा है इस सूचना पर प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार ,आरक्षक विनय तिवारी, विकास सिंग, बिहारी लाल एक्का को भेज कर दबिश दिया गया और आरोपी लोकेश साहू के कब्जे से 2 पेटी कुल 96 पाव अंग्रेजी मदिरा बरामद कर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2),59(क) आबकारी अधिनयम के तहत कार्यवाही किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर कल न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्यवाही की जा रही है