*✍️रायगढ़ में 60 रेल सहायकों को बांटी गई राहत सामग्री,SECR बिलासपुर का सराहनीय कार्य✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ देश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु 14 अप्रैल 2020 तक सभी यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। गाड़ियों के रद्द होने के कारण रेलवे सहायकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे सहायकों(कुली) की मदद हेतु अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी संदर्भ में रेलवे प्रशासन व रेल परिवार के सदस्यों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उनकी हर संभव सहायता की जा रही है। आज रायगढ़ स्टेशन के सभी रेल सहायक (लाइसेंस पोर्टर) , पार्सल हमाल, सफाई कर्मी, केयर टेकर और स्थानीय जरूरत मंदो को , वाणिज्य विभाग से संबंधित सेवकों द्वारा राशन सामाग्री का वितरण किया गया । जिसमें करीब 60 जरूरतमंदो को सहायता प्रदान किया गया है । साथ ही सभी को वेजिटेबल भी प्रदान किये गए। रेलवे प्रशासन इनकी हर सम्भव मदद के लिये प्रतिबद्ध है। दवाइयों आदि जैसे आवश्यक चीजों के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। साथ ही उनको आश्वस्त किया गया कि ऐसी मदद आगे भी की जाएगी।