RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायपुर कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान में जुटे सरकारी अमले और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खूशखबरी है। वायरस संक्रमण से ग्रस्त दो मरीज़ ठीक कर लिए गए हैं और अब से कुछ देर बाद एम्स उन्हें घर के लिए रवाना कर देगा।
इसी सिलसिले में जो और खूशखबरी है वो यह है कि जो पहली बच्ची कोरोना संक्रमण से प्रभावित पाई गई थी, उसके भी टेस्ट में वायरस काउंट बेहद कम हो गए हैं।
चिकित्सक आशान्वित हैं कि जल्द ही यह बच्ची भी स्वस्थ होकर घर पहुँच जाएगी।
जिन मरीज़ों के स्वस्थ होने की खबरें हैं उनमें एक का नाम मनबोध और दूसरे का नाम इमरान हैं। इनके ठीक होने के साथ ही प्रदेश में अब संक्रामित मरीज़ों की संख्या आठ से घटकर छ हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रशांत तिवारी से कहा