( RGH NEWS ) रायगढ़। इन दिनों सोशल मीडिया लोगों के जीवन में अहम भूमिका निभा रही है और इन्हीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के जीवन में वैमनस्य पैदा करने और समाज में जहर घोलने का कुछ लोग कार्य कर रहे है। इसी का प्रत्यक्ष उदाहरण आज रायगढ़ में देखने को मिला, सर्व समाज की बैठक में इन्हीं लोगों के खिलाफ रायगढ़ के कोतवाली थाना और चक्रधर थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई है इनका कहना था कि कुछ लोग समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को हम सभी को मिलकर इनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
आज सोशल मीडिया समाज में हो रहे क्रियाकलापों को तेजी से समाज में प्रचार के साथ-साथ अच्छे बुरे पहचान करने का एक सरल माध्यम है जिसे कुछ लोगों ने देश के खिलाफ समाज के खिलाफ और समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं इन्हीं लोगों के खिलाफ रायगढ़ के सर्व समाज में कोतवाली थाना और चक्रधर नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है दोनों थाना में 6-6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अभी और नाम आने की बात कही जा रही है।